सुल्तानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक पी.डी. के साथ पहुंचे ग्राम पंचायत पतारखास, पंचायत भवन समेत गांव के आवासों का किया गया गहन निरीक्षण।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पतारखास, विकास खण्ड अखण्डनगर में पंचायत भवन एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवंटित आवासो का किया गया निरीक्षण।
सुलतानपुर 02 जून/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत पतारखास, विकास खण्ड अखण्डनगर में पंचायत भवन एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवंटित आवासो का निरीक्षण किया गया, जिसमें मुसहर बस्ती पतारखास में यादृच्छिकतौर पर मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवंटित आवासो तथा प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवंटित आवासो का स्थलीय सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को त्वरित गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
ग्राम पंचायत कसारा में हुए विकास कार्यों का सीडीओ अमेठी ने किया औचक निरीक्षण। https://awad