सुलतानपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना तीसवां स्थापना दिवस।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना तीसवां स्थापना दिवस।
सुल्तानपुर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज प्रदेश कार्य समिति एवं अवध प्रभारी हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में अपना तीसवां स्थापना दिवस शहर के दरियापुर स्थित दुल्हन मैरिज हॉल में भव्यता पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री देवमणि द्विवेदी पूर्व विधायक ने अपनी उपस्थिति प्रदान की, विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर अमर वर्मा आयुक्त खाद्य विभाग रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने तीसवें स्थापना दिवस पर जनपद के 30 वरिष्ठ व्यवसायीयों, सामाजसेवियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अमर बहादुर जी ने संगठन की नीति एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए व्यवसायी हित में सदेव कार्य करने का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष विजय प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ व्यवसायीयों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू,जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल, जिला प्रभारी प्रमोद अग्रवाल, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरी, जिला अध्यक्ष युवा सतनाम सिंह,जिला महामंत्री युवा अंकित अग्रहरि,आदि कई पदाधिकारीगण, सदस्य एंव जनपद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल,सी ऐ सौरभ कांत, वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय, सरदार सुदीप पाल सिंह, श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव आदि सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विपक्षी पार्टियां में क्यों मची है खलबली,देखे पूरी विस्तृत रिपोर्ट।