- Advertisement -

पालघर महाराष्ट्र की किशोरी भटककर पहुँची सुल्तानपुर, पुलिस के साथ पहुँची माँ भी।

0 138

पालघर महाराष्ट्र की किशोरी भटककर पहुँची सुल्तानपुर,सूचना पर पुलिस के साथ पहुँची माँ
(सुल्तानपुर)दिनांक-11-11-2023 को एक बालिका उम्र 16 वर्ष पुत्री व वामना पालीय, जिला- पालघर राज्य महाराष्ट्र से भटक कर जनपद सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबल रेलवे की अंजली तिवारी ने भ्रमण के समय पायी। जिसके सम्बन्ध में महिला कांस्टेबल रेलवे की अंजली तिवारी ने बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के रोस्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी दी।रोस्टर मजिस्ट्रेट शिव मूर्ति पाण्डेय ने उक्त बालिका को वन स्टाप सेन्टर पांचपल्ल सुलतानपुर में संरक्षित कर बालिका के परिजनों की पूरी जानकारी करने पर मालूम हुआ कि थाना-पानीय, जिला-पालघर राज्य महाराष्ट्र की है। वहाँ गुमशुदगी का अपराध सं0-855/2023 का धारा-363 में मुकदमा पंजीकृत है। वहाँ के पुलिस विभाग से पूरी जानकारी देने पर वहाँ के एस आई आशुतोष चौहान जीआरपी ने उस बालिका की मांग की जिसे रात्रि 8-30 PM पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वी०पी०वर्मा की उपस्थिति मे रोस्टर मजिस्ट्रेट ममता मिश्रा व शिव मूर्ति पाण्डेय द्वारा संरक्षित कर दी गयी। संरक्षण के समय बालिका की माता भी उपस्थित थी!

- Advertisement -

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का जल्द ही भक्तगण करेगे दर्शन, मंदिर की सुरक्षा को लेकर जल्द ही कमांडो की हो रही हैं तैनाती।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.