सुलतानपुर-श्रीया शुक्ला ने गोल्ड मैडल पाकर जनपद को किया गौरवान्वित।
श्रीया शुक्ला ने एमिटी विश्वविद्यालय के पांच वर्षीय लॉ में टॉप कर गोल्ड मैडल पाकर किया गौरवान्वित
सुलतानपुर-शहर निवासी अधिवक्ता शिवा आशीष शुक्ला की पुत्री श्रिया शुक्ला ने पंच वर्षीय लॉ में एमिटी विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है ।
श्रीया शुक्ला ने बताया कि हमारी सफलता का श्रेय मेरी मां स्मृति शुक्ला ,मेरे भाई व परिवार के सभी लोगो को जाता है। मेरे पूरे परिवार ने भरपूर सहयोग दिया है और आत्मविश्वास जगाया है । सबके धैर्य और साहस से हमे सफलता हासिल करने मे सहयोग मिला है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अधिवक्ताओं ने डीएम कृतिका ज्योत्सना को सौंपा 21 सूत्रीय ज्ञापन