- Advertisement -

सुलतानपुर-प्रधान प्रतिनिधि ने रोजगार सेवक को पीटा,मुकदमा दर्ज।

0 64

प्रधान प्रतिनिधि ने रोजगार सेवक को पीटा,मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर- बंधुआकला थाना क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक की पिटाई का मामला सामने आया है। रोजगार सेवक का आरोप है कि फर्जी कार्य करने से मना करने पर उसकी प्रधान प्रतिनिधि ने पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।बंधुआकला थाना क्षेत्र दाउदपुर निवासी रोजगार सेवक संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनावश्यक दबाब बनाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गलत कार्य कराना चाहते थे। मना करने पर प्रधान प्रतिनिधि इमरान,तौहीद व मुकशीद ने उसकी पिटाई कर दी। उन लोगों ने कहा कि अगर उनकी मंशानुरूप कार्य नहीं करेंगे तो जान से मार देंगे।थानाध्यक्ष बंधुआँकला रवींद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में डिजिटल क्राप सर्वे (ई-खसरा पडताल) का किया गया शुभारम्भ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.