- Advertisement -

सुलतानपुर- होली पर्व को लेकर पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत की गयी रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग।

0 83

प्रेस नोट-
जनपद सुलतानपुर
दिनाँक-23.03.2024

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में होली व आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करानें तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय द्वारा थाना दोस्तपुर क्षेत्र में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत की गयी रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री अरुणचन्द के पर्यवेक्षण मे होली आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करानें तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनाँक-23.03.2024 को क्षेत्राधिकारी कादीपुर व दोस्तपुर पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत थाना दोस्तपुर के मुख्य मार्गों तथा संवेदनशील स्थानो पर रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग किया गया । जनता में शान्ति व सुरक्षा का अहसास कराने हेतु संवेदनशील स्थानों व मार्गों पर रूट मार्च/ फुट पेट्रोलिंग की गयी ।


[ थाना कोतवाली देहात जनपद सुलातनपुर पुलिस द्वारा देवरिया से सुलतानपुर आयी महिला को परिजनों के साथ अपने गृह जनपद देवरिया भेजा गया।

- Advertisement -

दिनांक 22.03.2024 को दौरान क्षेत्र भ्रमण अहिमाने बाजार थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर में एक महिला जो देखने से मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी ,बरामद हुई जिसे महिला पुलिस के सहयोग से थाने पर लाया गया । मुझ प्रभारी निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रतापगंज व महिला आरक्षी रन्जना यादव के साथ उक्त महिला का नाम पता पूछा गया तो काफी प्रयास के बाद अपना नाम नीलम यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम रामसिघावे देवरिया बतायी । थाना स्थानीय से काफी प्रयास कर उक्त महिला के नाम पता व गायब होने के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तथा डीसीआर देवरिया व थानाध्यक्ष तरकुलवा व ग्राम प्रधान रामसिघावे से जरिये दूरभाष सम्पर्क स्थापित कर उक्त महिला के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 20.03.2024 को अपने मायके जाने कह कर घर से निकली थी । थाना स्थानीय पुलिस की सूचना पर आज दिनांक 23.03.2024 को सुरेश यादव पुत्र मुखिलाल निवासी ग्राम रामसिघावे थाना तरकुलवा जनपद देवरिया मो0नं0 -9026200663 उपस्थित आये है बरामद गुमशुदा महिला द्वारा सुरेश यादव को पति के रूप में पहचान करने पर बाद सत्यापन उसके साथ रूकसत किया गया ।

पुलिस टीम-

  1. प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह
  2. उ0नि0 श्री विनय कुमार सिंह
  3. हे0का0वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
    [: प्रेस नोट- संख्या –
    दिनांक 23.03.2024
    जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कादीपुर के कुशल निर्देशन में- संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान साईनाथ कानवेन्ट शिक्षण संस्थान करौंदीकला के पास से एक नफर अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 23.03.2024 को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 48/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
आकाश सिंह पुत्र सतीश सिंह निवासी कस्बा करौंदीकला जनपद सुलतानपुर उम्र 26 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 अब्बास अली
  2. का0 सत्येन्द्र सिंह
  3. का0 अभिषेक कुमार गौतम

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.