- Advertisement -

सुलतानपुर-बीए की 262 छात्राओं को मिला स्मार्टफोन,खिले छात्राओं के चेहरे

0 119

भाजपा नेता ने 262 छात्राओं में वितरित किया स्मार्ट फोन

स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हर्ष महिला पीजी कालेज देहली बाज़ार में बीए की 262 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्ष ग्रुप के चैयरमैन व भाजपा नेता विकास शुक्ल ने 262 छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया।छात्राओं में स्मार्टफोन पाकर अत्यधिक उत्साह देखने को मिला।मुख्य अतिथि हर्ष ग्रुप के चैयरमैन व भाजपा नेता विकास शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार तकनीक के क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ाते हुए उनके कॅरियर को नया आकार दे रही है। स्मार्ट फोन छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इसके वितरण का निर्णय लिया। सरकार का प्रयास है कि देश का हर युवा तकनीकि रूप से पूरा दक्ष हो। ताकि उसे रोजगार उपलब्ध हो सके।

- Advertisement -

स्मार्ट फोन के जरिए अपनी पढ़ाई के साथ ही रोजगार की तलाश कर सकते हैं। आप सभी इसका सदुपयोग करें।इस मौके पर डॉ सुरेखा,डॉ वर्षा,डॉ रीमा उषा,महादेवी,ऐशवर्य,सपना,महादेवी, नीलू, राजेंद्र नाथ पांडेय,हौसिला तिवारी,अब्दुल रसीद आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर- बेंच प्रेस में उत्कर्ष सिंह ने 150 KG उठाकर दर्शकों को किया आश्चर्य चकित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.