- Advertisement -

सुलतानपुर- बेंच प्रेस में उत्कर्ष सिंह ने 150 KG उठाकर दर्शकों को किया आश्चर्य चकित।

0 21

उत्कर्ष सिंह ने बेंच प्रेस में 150 KG उठाकर दर्शकों को किया आश्चर्य चकित

सुल्तानपुर- पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन (SPA)द्वारा सुल्तानपुर पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 10 मार्च 2024 को गनपत सहाय पीजी कॉलेज पयागीपुर में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया, इसमें अनेक शहर के नामी खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी शक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के विजेता बेंच प्रेस ओवर ऑल केटेगरी लंभुआ के उत्कर्ष सिंह थे , जिन्होंने बेंच प्रेस में 150 KG उठाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित किया और डेडलिफ्ट ओवर ऑल में झूसी, प्रयागराज के अभिषेक तिवारी ने 210 KG का भार उठाकर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया और इन दोनो ने इस चैंपियानशिप की मुख्य ट्रॉफी, कैशप्राइज, मेडल और सर्टिफिकेट अपने नाम किया। प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गोसाईगंज की तहमीम जहरा ओपन कैटेगरी से ओवरऑल विनर रहीं। प्रतियोगिता शिवम पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई, सदस्यों में आलोक मिश्रा, राजा पाठक, अभिषेक मिश्रा, पंकज चौरसिया, प्रियम तिवारी, विजय मौर्य, अंश सिंह, मुन्ना पाठक, बादशाह मिश्रा, देवेश पाठक, किट्टू पाठक, आलोक पाठक विनय अग्रहरि, और प्रखर श्रीवास्तव शामिल थे।

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाकर राहुल तिवारी, अफसर हाशमी, और शुभम यादव ने इस प्रतियोगिता को निर्विवाद रूप से संपन्न किया। इस चैंपियनशिप को स्पॉन्सर किया गया : ड्रीम जोन कैफे एंड रेस्तरां,पयागीपुर, प्रो• अनुराग पाठक द्वारा। इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में ओमप्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी” नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र पयागीपुर सभासद गिरीश मिश्र ने पहुँचकर प्रतियोगियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक का अयोध्या राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज करने का दिया गया ज्ञापन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.