- Advertisement -

दिल्ली से सुल्तानपुर पहुंची सद्भावना एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा।

0 181

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
दिल्ली से सुल्तानपुर पहुंची सद्भावना एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा। छापे के दौरान दो टिकट निरीक्षक से विजिलेंस टीम ने की विशेष पूछताछ। रेलवे सूत्रों के मुताबिक टीटी के एजेंट के पास से पकड़े गए लगभग ₹50000। किरकिरी के चलते जिम्मेदार अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं। सुल्तानपुर जंक्शन से जुड़ा मामला। स्टेशन अधीक्षक बोले वाणिज्य विभाग की तरफ से दी गई थी विजिलेंस के छापे की सूचना।
[ सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार बिना टिकट यात्री अश्वनी के पास से 50000 रुपए प्राप्त हुवे थे , जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी उन्होंने आकर उसका जुर्माने के साथ टिकट बनवाया और परिवारवालों ने बताया कि वह रुपया अश्वनी दिल्ली से लेकर आ रहा था जो उनका ब्यक्तिगत है और उसमें किसी भी निरीक्षक का कोई पैसा नही है , इस आधार पर रुपए को परिजनों को दे दिया गया ।

- Advertisement -

सुलतानपुर-चिलचिलाती तपती गर्मी मे सुलतानपुर से गुजरने वाले यात्रियों को पानी बाटकर हुई सेवा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.