- Advertisement -

सुलतानपुर/अयोध्या-करेंट की चपेट में आने से टेंट व्यवसायी की मौत।

0 192

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

करेंट की चपेट में आने से टेंट व्यवसायी की मौत।अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के सहजोना गांव में करेंट की चपेट में आने से अशोक गुप्ता (45) पुत्र जगनारायण गुप्ता निवासी पूरे रेवती मजरे समरथपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के समरथपुर गांव के रहने वाले अशोक गुप्ता बघौना बाजार में में टेंट का व्यवसाय करते थे।किसी समारोह में टेंट का सामान खोलते समय अशोक गुप्ता की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

राजभरो के गढ़ में गरजे ओपी राजभर,बोले धरातल पर एनडीए और एसी में बैठकर प्रचार कर रहा विपक्ष।

Leave A Reply

Your email address will not be published.