जलियांवाला बाग कांड की बरसी को लेकर शहीद की प्रतिमाओं पर चला स्वच्छता अभियान।
जलियांवाला बाग कांड की बरसी : शहीद की प्रतिमाओं पर चला स्वच्छता अभियान
सुल्तानपुर। जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर सुल्तानपुरवासियों ने देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले नाम-अनाम शहीदों को याद किया। विकास भवन और जिला पंचायत परिसर में करतार केशव यादव, अजय कुमार ने शहीदों के प्रतिमा स्थल को साफ किया। सीताकुंड स्थित आदिगंगा गोमती के तट पर मछलियों को नगर के प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, गोमती मित्रमंडल के प्रमुख रुद्र प्रताप सिंह मदन के साथ भारत भारती संस्था प्रमुख सुंदरलाल टंडन आदि ने चारे के रूप में आटे की गोलियां खिलाईं और श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुलतानपुर-जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।