- Advertisement -

सुलतानपुर- क्रय केंद्रों पर शुरू हुई सरकारी गेहूं की खरीद,गेहूं का समर्थन मूल्य हुआ निर्धारित।

0 337

83 क्रय केंद्रों पर शुरू हुई सरकारी गेहूं की खरीद

गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपये निर्धारित

- Advertisement -

- Advertisement -

         सुलतानपुर 27 अप्रैल/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस0 सुधाकरन की अध्यक्षता व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी तथा क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों के साथ गेहूं खरीद कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद में गेहूं क्रय किये जाने हेतु 83 गेहूं क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है, जिसमें विपणन विभाग के 23 केन्द्र, पी0सी0एफ0 के 43, नैफैड के 06 पी0सी0यू0 के 06, भारतीय खाद्य निगम के 03 तथा मण्डी समिति का 01 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है। 
        अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद सुलतानपुर का गेहूं खरीद लक्ष्य 76000 एम0टी0 निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष दिनांक 26.04.2024 तक जनपद में 2080.269 एम0टी0 गेहूं की खरीद की गयी है। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया गया कि नैफैड के 02 क्रय केन्द्र कमरांवा एवं नरायनपारा तथा पी0सी0यू0 के 01 क्रय केन्द्र बभनगवां पर अभी गेहूं की खरीद प्रारम्भ ही नहीं हुई हैं। 
        उन्होंने उक्त खराब प्रगति के दृष्टिगत जिला प्रबन्धक नैफैड एवं जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0 को कड़ी फटकार लगायी गयी तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं अब तक गेहूं खरीद न किये जाने के दृष्टिगत क्यों न उक्त गेहूं क्रय केन्द्र निरस्त कर दिये जाने की नोटिस जारी की गयी है। जिला प्रबन्धक नैफैड एवं पी0सी0यू0 को सख्त निर्देश दिये गये कि नोटिस जारी की गयी है। जिला प्रबन्धक नैफैड एवं पी0सी0यू0 को सख्त निर्देश दिये गये कि हरसंभव प्रयास कर 02 दिन के भीतर किसानों से खरीद कराना सुनिश्चित करें। उक्त क्रय केन्द्रों पर खरीद में प्रगति न होने की स्थिति में उक्त क्रय केन्द्रों को निरस्त करने की कार्यवाही कर दी जायेगी। 
        उन्होंने अवगत कराया कि शासन द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क कर उनके क्षेत्र में कैम्प लगाकर उनसे सीधे गेहूं की खरीद सुनिश्चित करें, सभी केन्द्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए सुनिश्चित करें कि कोई बिचौलिया व्यापारी किसी भी दशा में किसानों से कम मूल्य पर गेहूं खरीद न करने पाये। 

इसके अतिरिक्त दैनिक समीक्षा में गेहूं के अवैध संचरण को रोकने हेतु मण्डी सचिव व विपणन विभाग के अधिकारियों तथा विपणन निरीक्षक को सख्ती से निर्देशित किया गया तथा कृत कार्यवाही की आख्या प्रतिदिन सायं 06 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर गेहूं खरीद में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही पायी जाती है, तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

सुलतानपुर-बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.