सुलतानपुर-डीएम व सीडीओ द्वारा पंत स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण साथ ही खिलाड़ियों को किया सम्मानित।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंत स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण।
सुलतानपुर 23 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आगामी खेल दिवस (29 अगस्त) की तैयारियों के क्रम में आयोजित- 21 अगस्त, 2023 को वॉलीबॉल बालक जिला स्तरीय प्रतियोगिता व 23 अगस्त, 2023 को जूनियर बालक कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंत स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा स्विमिंग पूल निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया तथा स्विमिंग पूल में वाटर फिल्टर की गुणवत्ता सही न होने पर उसे यथाशीघ्र बदलवाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैडमिंटन हाॅल व टेबल टेनिस हाॅल का अवलोकन किया गया। उन्होंने बैडमिंटन हाॅल की लाइट को छत से हटाकर साइड में लगाने के निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि आगामी खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय सुलतानपुर द्वारा खेल सप्ताह दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 21 अगस्त, 2023 को वॉलीबॉल बालक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा किया गया था, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 9 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल मैच पंत स्टेडियम सुल्तानपुर और मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब आलियाबाद के बीच हुआ था, जिसमें पंत स्टेडियम सुल्तानपुर ने 2-0 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
इसी तरह आज 23 अगस्त, 2023 को जूनियर बालक कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में किया गया, जिसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह जी के द्वारा किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें फाइनल मैच पंत स्टेडियम सुल्तानपुर और बाबा बरियारशाह इंटर कॉलेज भरकारे सुल्तानपुर के बीच खेला गया, जिसमें पंत स्टेडियम सुल्तानपुर की टीम ने 12-10 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी शीवेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय, नूर आलम, इसरार अहमद, वॉलीबॉल कोच प्रदीप कुमार, खेलो इंडिया सेंटर टेबल टेनिस की कोच समा बानो, जीवन रक्षक पलक कुमार डे, कुश्ती कोच मारुति नंदन राय व स्पोटर्स प्लेयर्स आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुल्तानपुर।-चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए गभड़िया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने की प्रार्थना।