- Advertisement -

अयोध्या-बीकापुर आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन करवाने के लिए डाकघर बीकापुर में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों में मारामारी की स्थिति

0 220

बीकापुर आधार कार्ड बनवाने व उसमें संशोधन करवाने के लिए डाकघर बीकापुर में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों में मारामारी की स्थिति

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

- Advertisement -

 29   जुलाई 2019

आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड का संशोधन कराने में के लिए लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। तथा कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। सोमवार को बैंक खुलने के पहले सुबह से ही दर्जनों लोग लाइन में लगे दिखाई पड़े। बीकापुर में उप डाकघर बीकापुर और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बीकापुर को नया आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए अधिकृत किया गया है। यहां आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन कराने के लिए बीकापुर तहसील क्षेत्र के अलावा सोहावल और मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र से भी लोग पहुंचते हैं। इसके लिए बैंक शाखा में अलग से काउंटर बनाया गया है। बीकापुर बीओबी और पोस्ट ऑफिस में सुबह 6 बजे से ही आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने वालों की सुबह 6 बजे से ही लाइन लग जाती है। लोगों को 10 बजे बैंक खुलने के बाद टोकन बांटा जाता है। बैंक शाखा और पोस्ट ऑफिस में एक दिन में निर्धारित आधार कार्ड का कार्य ही हो पाता है नेटवर्क की भी समस्या रहती है । बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक योगेश कुमार अवस्थी ने बताया कि आधार कार्ड के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। एक दिन में 25 से 30 आधार कार्ड का संशोधन अथवा नया बन पाता है। उनकी प्राथमिकता रहती है तथा प्रयास किया जाता है कि अधिक से अधिक लोगों का आधार  कार्ड का कार्य कराया जा सके। क्षेत्र के जागरूक लोगों को कहना है कि आधार कार्ड के लिए जनसेवा केंद्रों तथा अन्य बैंक शाखाओं में भी व्यवस्था किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.