- Advertisement -

अमेठी-संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियन रैली को सीडीओ ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

बीमारी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी-सीडीओ 02 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा संचारी रोग पखवाड़ा

0 81

अमेठी।संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियन रैली को सीडीओ ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

बीमारी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी-सीडीओ

- Advertisement -

02 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा संचारी रोग पखवाड़ा

मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने आज जिलाधिकारी आवास से संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ-साथ अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे,अपने गांव और मौहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेगें। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुक़सान का एक बड़ा कारण हो सकता हैं।उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर सम्भव प्रयास करेंगें कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें।हमारे गांव-शहर अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होंने कहा कि संचारी रोग कार्यक्रम को उसकी मूल मंशा के अनुरूप संचालित करें और साथ ही गांव और शहर में रोस्टर के मुताबिक फोगिंग एंव एन्टी लार्वा का स्प्रे कराते रहें, ताकि संचारी रोग के कीटाणु न पनपने पाएं।

सीडीओ ने कहा कि लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कई बार जानकारी के अभाव में सामान्य बीमारी भी घातक रूप धारण कर लेती है। अगर सतर्कता बरती जाए तो बीमारी को फैलने को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की। जनजागरूकता रैली में स्कूली बच्चों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षा विभाग, नगर निकाय ने भाग लिया। इस दौरान बच्चे ने बैनर, हाथों में तख्तियां, स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिव महेश इंटर कॉलेज, रणन्जय इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.