- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-बच्चा चोर के अफवाह को लेकर DGP उत्तर प्रदेश ने जागरूकता के लिए जनता को दिया मैसेज,इसी मामले पर कूरेभार पुलिस ने भी किया जागरूक

जिलाधिकारी सी इंदुमति ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें अफवाहों के चलते किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि कानून अपने हाथ में लिया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

0 307

यूपी/सुल्तानपुर-बच्चा चोर के अफवाह को लेकर DGP उत्तर प्रदेश ने जागरूकता के लिए जनता को दिया मैसेज,इसी मामले पर कूरेभार पुलिस ने भी किया जागरूक

- Advertisement -

अफवाहों पर ध्यान न दें ,अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी,- जिलाधिकारी

- Advertisement -


जिलाधिकारी सी इंदुमति ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें अफवाहों के चलते किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि कानून अपने हाथ में लिया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ज्ञातव्य हो की दिनांक 1 सितंबर 2019 को अर्द्धरात्रि करीब 3:00 बजे मोहम्मद कयूम ग्राम पीरों सरैया थाना कूरेभार के घर मे एक विक्षिप्त महिला घुस गई थी कयूम के शोर मचाने पर कुछ गांव वालों के द्वारा आकर उस विक्षिप्त महिला को लात घुँशो डंडों से मारा गया इसकी सूचना जब पुलिस को मिली मौके पर जाकर पुलिस ने तत्काल घायल अवस्था में उस महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया इलाज के दौरान उस महिला की मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा कानून अपने हाथ में लेने वाले मोहम्मद कयूम सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद एवं 20 के खिलाफ अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया मोहम्मद कयूम की गिरफ्तारी हो गई शेष के यहां दबिश दी जा रही है। पुनः ज़िला अधिकारी द्वारा यह अपील की गई कि मानवता एवं कानून का पालन जनता करे। यदि किसी ने अफवाह फैलाने या कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की तक कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.