- Advertisement -

सुल्तानपुर-टी आर पी के चक्कर में टी वी चैनल व पोर्टल वाले आधी अधूरी खबरें परोस रहे हैं-सुरेश पाठक

0 64

टी आर पी के चक्कर में आधी खबरों की ब्रेकिंग न्यूज चला रहे हैं टी वी चैनल,खबरों की विश्वसनीयता खतरे में — सुरेश पाठक
! जनपद के प्रेस क्लब में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मेलन, व सम्मान समारोह।
सुल्तानपुर।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रेस क्लब में पत्रकार एशोसिएशन द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या से पधारे फैजाबाद की आवाज अखबार के संपादक सुरेश पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज खबरों की विश्वसनीयता पर खतरा मंडरा रहा है।टी आर पी के चक्कर में टी वी चैनल व पोर्टल वाले आधी अधूरी खबरें परोस रहे हैं,जिसके चलते पत्रकारों व खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।आज एंड्राइड मोबाइल रखने वाला आधी अधूरी खबरों को वाट्स एप ग्रुपों पर पोस्ट करके अपने आपको पत्रकार समझने लगा है।इन्ही अधक्चरी सूचनाओं व खबरों की वजह से आज पाठक गुमराह हो रहा है,जो किसी भी दशा में उचित नहीं है।अपने अध्यक्षीय संबोधन में हिंदुस्तान अखबार के उप संपादक दिनेश दुबे जी ने खबरों को परखने व उसे परिपक्व बनाने के गुर सिखाए।कार्यक्रम को संगठन के महासचिव के के तिवारी, आमिल सिद्दीकी, डा0हरिचंद्र श्रीवास्तव,विनोद पाठक आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र विक्रम रवि ने किया।संगठन के अध्यक्ष डा0अवधेश शुक्ला ने कार्यक्रम में शामिल सभी पत्रकारों का आभार ज्ञापित किया।उक्त कार्यक्रम में उपजा जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही, एस पी गुप्ता,अशोक मिश्रा,निसार अहमद,राजदेव शुक्ला बेनू,सतीश मिश्रा पंडा,सूर्य प्रकाश तिवारी,शिवकुमार दुबे,संगठन के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,अशोक मिश्रा,संगठन के तहसील बल्दीराय अध्यक्ष पीर मोहम्मद,कुड़वार अध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा,बृजेश शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार साथी शामिल रहे।

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-लखनऊ वाराणसी फोरलेन के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र को लेकर भूतल परिवहन मंत्री से मिले विधायक सीताराम वर्मा। https://awadhitak

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.