- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे जनपद की रिपोर्ट।

0 60

प्रेस नोट- 116
दिनांक 28.04.2024
जनपद- सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कुड़वार
प्रभारी निरीक्षक थाना कुड़वार के नेतृत्व में उ0नि0 रामविलास यादव मय हमराह हे0का0 रामकुमार यादव, का0 अभिषेक प्रताप सिंह व म0का0 वन्दना चौहान द्वारा एक नफर अभियुक्त शारदा सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी ग्राम उपरी पारा मजरे विहि निन्दूरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गोमती नदी शमशान घाट मोड़ पर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से कुल 129 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 116/24 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त – शारदा सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी ग्राम उपरी पारा मजरे विहि निन्दूरा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान व समय – गोमती नदी शमशान घाट मोड़ पर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
बरामदगीः– 129 ग्रा0 नाजायज स्मैक ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1.उ0नि0 राम विलास यादव
2. हे0का0 राम कुमार यादव
4. म0का0 वन्दना चौहान

2- थाना कुड़वार के उ0नि0 चन्द्र कुमार शुक्ल व का0 जयप्रकाश भारती द्वारा एक नफर अभियुक्त कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम भण्डरा पूरब पट्टी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामापुर के पास मोड़ पर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी थी । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 115/24 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

नाम पता अभियुक्तगण – कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम भण्डरा पूरब पट्टी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

बरामदगीः- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 चन्द्र कुमार शुक्ल

  1. का0 जयप्रकाश भारती

थाना चांदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 मनीष झां पुत्र ध्रुव चन्द्र झां उम्र 22 वर्ष निवासी शिवपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ शिवपुर पुलिया से पहले बहद ग्राम शिवपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
1.मनीष झां पुत्र ध्रुव चन्द्र झां निवासी शिवपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 नरसिह यादव थाना चांदा सुलतानपुर
2.का0 संजय कुमार थाना चांदा सुलतानपुर
बरामदगी
1.एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

151 सीआरपीसी की कार्यवाही

शांति व्यवस्था भंग करने में थाना कोतवाली देहात से 04 नफर,थाना जयसिंहपुर से 05 ऩफर, थाना धनपतगंज से 2 नफर, थाना दोस्तपुर से 1 नफर व थाना कड़वार से 1 कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रेस्टोरेंट की अनोखी पहल,अंगुली में लगी स्याही दिखाने पर रेस्टोरेंट में मिलेगा डिस्काउंट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.